मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ को बताया ‘फेक सिंगर’, वायरल पोस्ट ने मचा दी सनसनी, आखिर क्या है ये पूरा मामला?
Advertisement
trendingNow12815297

मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ को बताया ‘फेक सिंगर’, वायरल पोस्ट ने मचा दी सनसनी, आखिर क्या है ये पूरा मामला?

Mika Singh: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर काफी विवाद हो रहा है. इसी बीच मीका सिंह ने दिलजीत को 'फेक सिंगर' बताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. चलिए बताते हैं मीका सिंह ने आगे क्या-क्या लिखा? 

मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ को बताया ‘फेक सिंगर’
मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ को बताया ‘फेक सिंगर’

Mika Singh Called Diljit Dosanjh Fake Singer: जाने-माने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों विवादों से घिरी हुई है. दरअसल, इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनका और उनकी फिल्म का विरोध कर रहे हैं और कई लोगों के साथ-साथ कुछ नेताओं ने भी इस पर नाराजगी जताई है. अब इस मामले में सिंगर मीका सिंह भी कूद गए हैं. 

सोशल मीडिया पर उनका भी रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए दिलजीत पर तंज कसा. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने सोशव मीडिया पर तहलका मचा दिया. उन्होंने स्टोरी में दिलजीत को ‘फेक सिंगर’ तक बता दि. उन्होंने लिखा, 'देश पहले आता है. जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इतने खराब हैं, तो ऐसे समय में एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को समझदारी से काम लेना चाहिए'. 

fallback

मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ पर कसा तंज

साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि जब देश की इज्जत दांव पर हो, तो फिल्म बनाने वालों को सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर जब पाकिस्तान के कलाकार फिल्म में शामिल हों. पोस्ट में उन्होंने सीधे दिलजीत का नाम नहीं लिखा, लेकिन उनके साथ एक फोटो शेयर की जिससे इशारा साफ था. उन्होंने आगे लिखा कि जो इंसान भारत में हजारों लोगों के सामने शो करता है, वो अब अचानक गायब हो गया और अपने फैंस को धोखा दे गया. उनका ये पोस्ट अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आखिर शाहरुख खान ने ऐसा क्या कहा? जिसका प्रियंका चोपड़ा ने दिया करारा जवाब; बोलीं- ‘ये बहुत बोरिंग है...’

फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के होने पर मचा बवाल

उनके इस बयान से साफ है कि मीका दिलजीत के पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने से काफी नाराज हैं. उन्होंने इनडायरेक्टली ये भी सवाल उठाया कि क्या एक कलाकार को देश से बढ़कर मानना सही है? उनके इस पोस्ट जहां ज्यादातर लोग मीका का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ दिलजीत के सपोर्ट में भी बात कर रहे हैं. इस विवाद की शुरुआत फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद हुआ. FWICE यानी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज ने ‘सरदार जी 3’ का विरोध किया है. 

फिल्म के बॉयकॉट की उठ रही मांग

उन्होंने फिल्म को बैन करने और बॉयकॉट की मांग की है. दरअसल, ये सब ऐसे समय में हो रहा है जब भारत-पाक के बीच पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के चलते तनाव का माहौल बना हुआ है. ऐसे में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कास्ट करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और इसे देश के सम्मान से जोड़कर देखा जा रहा है. दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग साल की शुरुआत में ही हो चुकी थी, जब हालात इतने खराब नहीं थे. 

दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म 

उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि फिल्म भारत में नहीं, बल्कि विदेशों में रिलीज की जाएगी ताकि प्रोड्यूसर को नुकसान न हो. दिलजीत ने ये भी कहा कि वो कभी देश के खिलाफ कुछ नहीं करेंगे, लेकिन अब विवाद के बाद फिल्म की टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. बता दें, अमर हुंदल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, हानिया आमिर, नीरू बाजवा, मानव विज, गुलशन ग्रोवर, सपना पब्बी, जैस्मीन बाजवा जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म 27 जून, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;